सरकारी अर्बन हाट में भयावह आग से लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, रांची। रांची में झारखंड सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे अर्बन हाट में सोमवार को भयावह आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कांके रोड के गोंदा में स्थित इस हाट के निर्माण पर अब तक दस करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च हो चुकी है। यहां बनाई गई दुकानों का स्ट्रक्च र आग के चलते बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। यहां बड़े पैमाने पर रखी गई रबर की पाइप और अन्य सामान जल्कर नष्ट हो गए।
आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें दूर तक फैलने लगी। इससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का आलम बना रहा। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
अर्बन हाट का निर्माण झारखंड के विभिन्न इलाकों के शिल्पकारों और कारीगरों को उनके उत्पादों के लिए एक परिसर में एक सुविधासंपन्न बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा था। 30 अगस्त, 2016 को इसके निर्माण की शुरूआत हुई थी, लेकिन निर्माण कार्य करीब पिछले पांच साल से बंद पड़ा था। हाल में इस योजना पर फिर से काम शुरू हुआ था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 March 2023 4:00 PM IST