गुरुग्राम के होटल में गीजर से लीक गैस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम के एक होटल के बाथरूम में गीजर से गैस रिसने की वजह से 27 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजस्थान के झुंझुनू निवासी और आर्मी मेडिकल कोर में सेवारत पंकज ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि वह और उसके दोस्त 14 फरवरी को देहरादून से निकले और 19 फरवरी को गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने एक होटल में दो कमरे बुक किए।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, हमारे ठहरने के दौरान अंबाला निवासी सतदेव बाथरूम में घुसा, लेकिन 20 मिनट बाद भी बाहर नहीं आया और कोई जवाब नहीं दिया तो हमने होटल मैनेजर को फोन किया। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो सतदेव को बेहोश पाया। बाथरूम में धुआं भरा था।
सतदेव को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंकज ने आरोप लगाया कि होटल प्रबंधक और मालिक की लापरवाही की वजह से उनके दोस्त की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया है। होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आईएएनएस
Created On :   21 Feb 2022 9:00 PM IST