सोमैया का सवाल - कहां से आया इतना पैसा, अवैध पाया गया रिसॉर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ईडी ने राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने सबूत जुटाने के लिए तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने परिवहन विभाग में उपविभागीय परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे के ठिकाने पर भी तलाशी ली है। बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने आरोप लगाया था कि परब ने उन्हें मुंबई महानगर पालिका के ठेकेदारों की सूची देकर उनसे वसूली करने को कहा था। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ ईडी इस मामले की भी छानबीन कर रही है।
अवैध पाया गया है मंत्री परब का रिसार्ट
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब का रत्नागिरी के दोपाली तहसील के मुरुड में रिसॉर्ट का निर्माण कार्य गैर कानूनी पाया गया है। उन्होंने परब को राज्य मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। सोमैया ने कहा कि मंत्री रहते हुए अवैध निर्माण कार्य करने वाले परब को पद पर रहने का अधिकार नहीं है। सोमैया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से परब के रिसॉर्ट के निर्माण मामले की जांच की मांग की है।
सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार ने 13 जुलाई को लोकायुक्त को पत्र के जरिए अवगत कराया है कि परब ने अवैध तरीके से रत्नागिरी में रिसॉर्ट बनाया है। उन्होंने कहा कि रत्नागिरी के जिलाधिकारी संजय शिंदे ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितीन करीर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीआरजेड नियम के तहत उस जगह पर रिसॉर्ट का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। जबकि महाराष्ट्र समुद्र किनारा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला स्तरीय समुद्र किनारा समिति ने रिसॉर्ट के निर्माण कार्य को अवैध करार दिया है।
समिति ने पर्यावरण अधिनियम और महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही समिति ने पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर को पत्र भेजा है। इस पर्यावरण विभाग के मंत्री आदित्य ठाकरे हैं।
सोमैया ने कहा कि परब के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने राज्य सरकार को प्रमाण पत्र दिया है कि रिसॉर्ट के निर्माण में 5 करोड़ 42 लाख 24 हजार रुपए खर्च हुए हैं। लेकिन परब ने अपने खाते में रिसॉर्ट के निर्माण पर एक रुपए का भी खर्च नहीं दिखाया है। सोमैया ने सवाल किया है कि परब का रिसॉर्ट बनाने का पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के वसूली का पैसा था क्या?
एक करोड़ में मित्र के नाम किया 21 करोड़ का रिसॉर्ट
सोमैया ने कहा कि जब मैंने परब के रिसॉर्ट घोटाले का मामला उजागर किया तो उन्होंने एक करोड़ रुपए में रिसॉर्ट को अपने मित्र सदानंद कदम के नाम पर कर दिया। सोमैया ने कहा कि ग्राम पंचायत के अनुसार रिसॉर्ट का बाजार मूल्य 21 करोड़ रुपए है। सोमैया ने कहा कि मैंने परब के खिलाफ ईडी, बेनामी संपत्ति कानून, राज्य के पर्यावरण विभाग से शिकायत की है।
परब का जेल जाना तय
सोमैया ने दावा किया कि परब को जेल में जाने से कोई बचा नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे में से कोई भी परब को नहीं बचा पाएगा। परब और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को जेल जाना ही पड़ेगा।
Created On :   30 Aug 2021 8:20 PM IST