रीवा के सर्किट हाउस में नाबालिग से दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सर्किट हाउस में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप कथावाचक सीताराम दास महाराज पर लगा है। इस मामले में सहयोग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सिरमौर चौराहा क्षेत्र में संकट मोचन हनुमान कथा का आयोजन होने वाला था, इस आयोजन में कथावाचक के तौर पर सीताराम दास महाराज को बुलाया गया था।
वे यहां के सर्किट हाउस में रुके थे। इसी दौरान एक नाबालिग को वहां बहला फुसलाकर लाया गया। नाबालिग ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ सर्किट हाउस में दुष्कर्म किया गया है। वह विनोद पांडेय के माध्यम से महाराज से मिली थी, इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई। विनोद पुराना अपराधी बताया जाता है, जिस पर कई मामले पूर्व में दर्ज रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। रीवा के पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने आईएएनएस को बताया है कि नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह बात सही है कि आरोपी सर्किट हाउस में रुका था। पुलिस मामले में नामजद किए गए आरोपियों की तलाश में लगी है।
आईएएनएस
Created On :   30 March 2022 11:30 AM IST