सतना में झोपड़ी में आग लगी, तीन जिंदा जले

MP: Hut caught fire in Satna, three burnt alive
सतना में झोपड़ी में आग लगी, तीन जिंदा जले
मप्र सतना में झोपड़ी में आग लगी, तीन जिंदा जले

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक झोपड़ी में लगी आग में पोता-पोती और दादी जिंदा जल गए। तीनों की मौत हो गई। आग कैसे लगी इसका कारण पुलिस खोज रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम को कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार गांव में झोपड़ी में पांच वर्षीय सागर डाहोर अपनी चार वर्षीय बहन कीर्ति के साथ खेल रहा था, जबकि उनकी दादी विद्या डाहोर खाना बना रही थी। इस दौरान आग की चिंगारी उठी और आग भड़क गई।

पुलिस के मुताबिक, विद्या ने देखा कि बच्चे जहां खेल रहे है वहां आग लगी है तो वह दोनों पोते-पोती को बचाने भागी और वह भी आग की लपटों में घिर गई। तीनों चीखे-चिल्लाए मगर उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका, परिणामस्वरुप तीनों ही बुरी तरह झुलस गए। गांव वालों ने तीनों को बचाने के हर संभव प्रयास किए, राहत और बचाव कार्य करते हुए पानी का इंतजाम किया, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और जब तीनों को उन्हें बाहर निकाला गया, मगर तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

आईएएनएस

Created On :   27 March 2022 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story