मप्र : पन्ना के क्वारंटीन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी

MP: Youth committed suicide in Pannas Quarantine Center
मप्र : पन्ना के क्वारंटीन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी
मप्र : पन्ना के क्वारंटीन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी

पन्ना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमानगंज थाना क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां बाहर से आ रहे लोगांे को रोका गया है। यहां सागर जिले के गढ़ाकोटा से लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर लौटे छह लोगों में रामलखन कुशवाहा (19) भी शामिल था। उसे भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। वह मंगलवार की दोपहर को क्वारंटीन सेंटर के एक कमरे की खिड़की से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया और उसकी मौत हो गई।

अमानगंज के थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया है कि रामलखन को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उससे सोमवार और मंगलवार को उसके पिता भी मिलने आए थे और भोजन भी कराया था। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच कराई जा रही है।

Created On :   29 April 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story