3 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

Muzaffarnagar: 3 interstate liquor smugglers arrested, illegal liquor recovered
3 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद
मुजफ्फरनगर 3 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर 1.लोकेश भारद्वाज 2.जयदीप उर्फ अंकित 3.दिनेश को गांव नरा-अजमतगढ़ से जौहरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक होंडा क्रेटा कार पंजाब की 35 पेटी (4,50 बोतल) प्रतिबन्धित/अवैध शराब (कीमत करीब 3 लाख) एक तमंचा, 1 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस साथ ही दो चाकूओं को बरामद किया है।

पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब पंजाब राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के जिलों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ. रविशंकर ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे भारी मात्रा में अवैध शराब मैक डबल व्हिस्की पंजाब मार्का की 35 पेटी पाई गई। प्रतिबन्धित/अवैध शराब की कीमत करीब 3 लाख है। अधिकारी ने कहा कि, तीनों के खिलाफ मंसूरपुर थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story