एनआईए ने तमिलनाडु कैंप से 9 श्रीलंकाई लोगों को हथियार, ड्रग सप्लाई मामले में गिरफ्तार किया
- एनआईए ने तमिलनाडु कैंप से 9 श्रीलंकाई लोगों को हथियार
- ड्रग सप्लाई मामले में गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को श्रीलंका और भारत में अवैध ड्रग्स और हथियारों के व्यापार से जुड़े एक मामले में तमिलनाडु के त्रिची में एक विशेष शिविर से नौ श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान सी. गुणाशेखरन उर्फ गुणा उर्फ प्रेम कुमार, पुष्पराजह उर्फ पुकुट्टी कन्ना, मोहम्मद अस्मिन, अलहापेरुमगा सुनील गामिनी फोंसेका, स्टेनली केनेडी फर्नाडो, लादिया, धानुक्का रोशन, वेला सुरंका उर्फ गामगे सुरंगा प्रदीप और थिलिपन उर्फ दिलीपन के रूप में हुई है।
यह मामला गुणाशेखरन और पुष्पराजा द्वारा नियंत्रित एक श्रीलंकाई ड्रग माफिया की गतिविधियों से संबंधित है, जो पाकिस्तान स्थित हथियार और ड्रग सप्लायर हाजी सलीम के सहयोग से भारत और श्रीलंका में लिट्टे के पुनरुद्धार के लिए धन जुटाने के मकसद से अवैध ड्रग्स और हथियारों का कारोबार कर रहा है।
एनआईए ने 8 जुलाई को भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में आगे की जांच जारी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Dec 2022 11:00 PM IST