गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने किया पदार्फाश

Noida Police busted the gang that broke the glass of the car and stole the laptop
गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने किया पदार्फाश
गिरफ्तार गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने किया पदार्फाश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा में गाडियों के शीशे तोड़ चोरी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने पदार्फाश कर गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घरों व गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले दो चोर को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 चौकी के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल यह आरोपी चोरी करने की मकसद से घूम रहे थे वहीं पुलिस की जब इनपर नजर पड़ी तो भागने लगे, इसी दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली से चुराई हुई बाइक का इस्तेमाल कर पहले इलाके की रेकी किया करते थे फिर मौका देख घरों से और गेस्ट हाउस में चोरी किया करते थे।

इसके अलावा मौका मिलने पर गाड़ी का शीशा तोड़कर भी यह लोग लैपटॉप निकाल लिया करते थे। नोएडा जोन एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि, क्षेत्र के पेइंग गेस्ट (पीजी) और खुले मकानों से लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का पदार्फाश हुआ है। इसके तहत बिजनौर निवासी दो आरोपियों की गिऱफ्तारी हुई है। हालांकि इनके गैंग में अन्य साथी भी हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 8 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल व 2 चाकू बरामद किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि, चोरी करने के बाद यह आरोपी दिल्ली और एक अन्य जगह पर सामान को बेच दिया करते थे। हालांकि पुलिस अभी यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कितने लोगों को इन्होंने अब तक चोरी का सामान बेचा है। वहीं इनके साथ मौजूद अन्य साथियों को भी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है।

आईएएनएस

Created On :   2 Dec 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story