दिल्ली एनसीआर का कुख्यात चेन स्नेचर गिरफ्तार, वारदातों के अर्ध शतक पर पहुंचा
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के कुख्यात चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चेन स्नैचर पर करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं और यह दिल्ली एनसीआर में 49 वारदातों को अंजाम दे चुका है। बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के कुख्यात चेन स्नैचर विक्की उर्फ मोटा को चेकिंग के दौरान गामा 1 के गेट नम्बर 3 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गयी चेन और लाकेट व अवैध असलहा एक तमंचा एक कारतूस बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कुख्यात एवं अभ्यस्त चेन लुटेरा है। लुटेरे के द्वारा दिल्ली एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग 50 से ज्यादा चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके विरूद्ध दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कुल 49 मुकदमे पंजीकृत हैं। इस बदमाश ने जमानत पर बाहर आते ही अपराध के जगत में सक्रिय होकर स्कूटी से 8 अप्रैल को गामा-1 में लगने वाले शनि बाजार से एक महिला से चेन मय लाकेट लूट ली थी।
इसको लेकर पीड़िता द्वारा बीटा 2 थाने मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में भी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 April 2023 6:30 PM IST