- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Now 12-year-old fan of Sushant committed suicide
दैनिक भास्कर हिंदी: अब सुशांत के 12 साल के प्रशंसक ने की खुदकुशी

हाईलाइट
- अब सुशांत के 12 साल के प्रशंसक ने की खुदकुशी
हापुड़, 22 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक हफ्ते पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अब कथित तौर पर उनके निधन से परेशान होकर एक बारह साल के लड़के ने ठीक उसी तरह से अपनी जान दे दी है। यह सुशांत के ऐसे तीसरे युवा प्रशंसक हैं, जिसने इस तरह के किसी कदम को उठाया है।
लड़के के परिवार का दावा है कि शनिवार को मौत को गले लगाने से पहले छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र अभिनेता के निधन से जुड़ी खबरों को टीवी पर लगातार देखा करता था।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सर्वेश मिश्रा ने कहा कि लड़के के पिता ग्रेटर नोएडा में एक निजी फर्म में इंजीनियर है। वह अपनी मां, बड़ी बहन और दादी के साथ घर पर रहता था।
वह ऊपर अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा लगा लिया और कपड़े से लटककर अपनी जान दे दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
उन्होंने कहा, ऐसी कोई दूसरी खास वजह नहीं है जिसके चलते लड़के ने अपनी जान दे दी। हम सभी माता-पिता से अनुरोध करेंगे कि वे अपने बच्चों को न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं की जानकारी से दूर रखें।
16 जून को दसवीं कक्षा के एक छात्र ने बरेली में इसी वजह से आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने लिखा था, अगर वह ऐसा कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं?
इससे पहले ओडिशा में एक बच्ची ने भी अपनी जान दे दी क्योंकि वह अपने पसंदीदा कलाकार सुशांत की मौत के गम को बर्दाश्त नहीं कर सकी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या - सास-ससुर समेत पति गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग के साथ सामूहिक ज्यादती के पांच आरोपी पकड़ाए
दैनिक भास्कर हिंदी: पाउंड को रुपए में बदलने का झांसा देकर लाखों ठगे -इंग्लैंड के एक ठग के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: सुअरमार बम खाने से फटागाय का मुँह - आटे में लपेट कर रखा था बम, जबड़े का निचला हिस्सा जख्मी