पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा गया। थाना साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर से रेलवे रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका तो वह व्यक्ति तेज गति से मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। इस पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की। बदमाश पुलिस पर लगातार फायर करने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आबिद पुत्र यूसुफ निवासी कस्बा मुरादनगर, थाना मुरादनगर, जनपद गाजि़याबाद बताया। आबिद पर थाना साहिबाबाद और उत्तराखंड के कई मुकदमों में वांछित है।
पुलिस के मुताबिक आबिद पुत्र युसूफ निवासी एवन कालोनी कस्बा मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजि़याबाद का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस को बिना नंबर प्लेट एक मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 4 कारतूस व विभिन्न बैंकों के 7 एटीएम बरामद किए हैं। अभियुक्त पर दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 April 2023 10:00 AM IST