तिहाड़ जेल में पिंकी का आमना सामना सुकेश से कराया गया

Pinky confronts Sukesh in Tihar Jail
तिहाड़ जेल में पिंकी का आमना सामना सुकेश से कराया गया
हिरासत तिहाड़ जेल में पिंकी का आमना सामना सुकेश से कराया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करोड़ों रुपए के धनशोधन मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का उसकी कथित सहयोगी पिंकी से आमना सामना कराया गया। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने दायर की गई अपनी पहली चार्जशीट में कहा था कि पिंकी ने ही सुकेश का परिचय अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज से कराया था और पिंकी ही जैकलीन के लिए महंगे गिफ्ट का चयन करती थी। इस मामले में जब सुकेश भुगतान कर देता था तो पिंकी इन्हें जैकलीन को सौंप देती थी।

पिंकी इस समय प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है और जांच एजेंसी ने सुकेश और उसका आमना सामना कराने के लिए अदालत से अनुमति ली थी। सूत्रों के अनुसार पिंकी और सुकेश दोनों से ही एक तरह के सवाल पूछे गए थे और निदेशालय यह जानना चाहता है कि वह किस तरह से सुकेश की मदद किया करती थी।

दोनों से कई घंटों तक काफी लंबी पूछताछ की गई और लगभग 50 सवाल पूछे गए तथा दोनों के जवाबों में हलका विरोधाभास देखने को मिला था। एक सूत्र ने बताया कि इन दोनों से हुई पूछताछ हमें इस मामले में अनुपूरक चार्जशीट दायर करने में मदद करेगी। हमने दोनों से काफी जानकारी जुटाई है और यह इस मामले को और पुख्ता करने में मदद करेगी।

जांच एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान के बयान भी दर्ज किए हैं और इस मामले से जुड़ी काफी जानकारी एकत्र की है तथा कई और लोग भी जांच एजेंसी के राडार पर हैं। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

अभी तक जांच एजेंसी ने यह नहीं कहा है कि वह अभिनेत्री का नाम आरोपी के तौर पर पेश करेगी या नहीं लेकिन पहली चार्जशीट में कहा गया था कि सुकेश ने जैकलीन को काफी मंहगे उपहार दिए थे।इस समय प्रवर्तन निदेशालय सम्पूर्ण अनुपूरक चार्ज शीट तैयार करने के लिए कानूनी सलाह ले रहा है।

आईएएनएस

Created On :   17 Dec 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story