बिहार में प्रेमीयुगल ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

Preyugal committed suicide by hanging himself in Bihar
बिहार में प्रेमीयुगल ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
बिहार में प्रेमीयुगल ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
हाईलाइट
  • बिहार में प्रेमीयुगल ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

सासाराम, 26 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में एक प्रेमीयुगल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को दोनों का शव बरामद किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दारानगर गांव के एक 18 साल के लड़के को गांव के ही दूसरे संप्रदाय की लड़की से प्यार हो गया। बुधवार की रात प्रेमीयुगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों का कहना है कि लड़का बुधवार को लड़की से मिलने रात में चोरी-चोरी उसके घर पहुंचा था। फि दोनों रातभर साथ में थे। सुबह दोनों का शव लड़की के कमरे से बरामद किया गया है।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है कि हालांकि हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

Created On :   26 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story