Cyber Fraud : पुणे की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 388 रुपए के नेल पॉलिश के लिए चुकाने पड़े 92,446 रुपए

pune techie pays 92,466 rupees for a nail polish bottle of Rs 388
Cyber Fraud : पुणे की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 388 रुपए के नेल पॉलिश के लिए चुकाने पड़े 92,446 रुपए
Cyber Fraud : पुणे की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 388 रुपए के नेल पॉलिश के लिए चुकाने पड़े 92,446 रुपए

डिजिटल डेस्क, पुणे। एक 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं। उसे एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से 388 रुपए की नेल पॉलिश की बोतल खरीदने पर 92,446 रुपए का नुकासान उठाना पड़ा। यह घटना 17 से 30 दिसंबर के बीच की है। महिला ने वाकड पुलिस स्टेशन में इसे लेकर FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Feb 2020 7:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story