दिलदार अंसारी ने मोहब्बत का वास्ता देकर जिससे रचाई शादी, उसके 50 टुकड़े करने के लिए दी थी 20 हजार की सुपारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रबिता हत्याकांड दिलदार अंसारी ने मोहब्बत का वास्ता देकर जिससे रचाई शादी, उसके 50 टुकड़े करने के लिए दी थी 20 हजार की सुपारी
हाईलाइट
  • रबिता हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने मोहब्बत का वास्ता देकर जिससे रचाई शादी
  • उसके 50 टुकड़े करने के लिए दी थी 20 हजार की सुपारी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के साहिबगंज में दिलदार अंसारी ने रबिता पहाड़िन नामक जिस युवती को मोहब्बत का वास्ता देकर शादी रचाई थी, उसके 50 से अधिक टुकड़े करने की साजिश उसने बेहद ठंडे दिमाग से रची थी। इस साजिश में उसकी मां, मामा और दूसरे रिश्तेदार भी साझीदार थे। इन तीनों ने मिलकर मो. मोइनुल नामक एक शख्स को 20 हजार रुपए की सुपारी दी। उसी के घर में कटर मशीन से 22 वषीर्या रबिता के शव के बोटी-बोटी करने के बाद उसे ठिकाने लगाया गया।

पुलिस ने बोरियो थाना अंतर्गत फाजिल टोला स्थित मोइनुल के घर से खून लगी कमीज, गंजी, अंग्रेजी शराब की बोतल, लड़की की चप्पल बरामद की है। इस घर को फिलहाल सील कर दिया गया है। गौरीपुर बहियार गांव से युवती के खून से सनी चादर, स्वेटर, कपड़ा और जबड़े का टुकड़ा मिला। इसके अलावा एक आंगनबाड़ी केंद्र और झाड़ियों से युवती का कटा हुआ हाथ व पैर की एक-एक उंगली, कंधे का एक हिस्सा, पीठ का निचला हिस्सा, हाथ का टुकड़ा, फेफड़ा, लिवर, पेट का कुछ हिस्सा, पैर, जांघ एवं कई अन्य छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए गए हैं।

पुलिस को दिलदार एवं अन्य आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह वारदात शुक्रवार की रात अंजाम दी गई। इसके बाद अगले दिन शनिवार पहले से रचे गए प्लॉट के मुताबिक दिलदार अंसारी ने खुद थाने जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। उसने रबिता के घरवालों को भी बताया कि वह कहीं गायब हो गई है। शनिवार देर शाम बोरियो संथाली पंचायत के मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी के पुत्र मनोज दास ने पुलिस को निर्माणधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास कुछ मानव अंग पड़े होने और उसे कुत्तों द्वारा नोंचे जाने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जिस स्थान पर मानव शरीर के दो-तीन टुकड़े मिले, उससे करीब तीन सौ मीटर दूर बंद पड़े मकान की तलाशी लेने पर बोरे में मांस के कई टुकड़े और हड्डियां बरामद की गईं।

पहले से शादीशुदा दिलदार अंसारी ने बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियो डोंडा पहाड़ की रहनेवाली रबिता पहाड़िन को पहले मोहब्बत के जाल में फंसाया और फिर उसे एक किराए के मकान में रखवाया। डेढ़ महीने पहले उसने रबिता से शादी तो कर ली, लेकिन इसकी जानकारी होने के बाद उसकी पहली पत्नी से झगड़ा होने लगा। बकौल दिलदार अंसारी, घर में मां-पिता, भाई-बहन भी इस शादी खुश नहीं थी। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। रबिता के घरवाले भी दिलदार से उसके रिश्ते के विरोध में थे, लेकिन रबिता ने घर से बगावत कर दिलदार से शादी करने का फैसला खुद किया था। केस की जांच कर रही आइओ सुषमा कुमारी के बयान पर बोरियो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रबिता पहाड़िन के पिता सूरजा पहाड़िया ने बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। रबिता की बहन शीला पहाड़िया के मुताबिक शादी के बाद से दिलदार और उसके परिवार के सदस्य उस पर धर्म बदलने का दबाव डाल रहे थे। इधर, इस वारदात को लेकर सोमवार को बोरियो में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। सैकड़ों लोगों ने बोरियो थाना के समक्ष प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Dec 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story