रवीना ने कोल्हापुर में महिला दिवस की रैली को दिखाई हरी झंडी
- रवीना ने कोल्हापुर में महिला दिवस की रैली को दिखाई हरी झंडी
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोल्हापुर में एक रैली में शामिल हुईं।
डी. वाई पाटिल ग्रुप और प्रतिमा सतेज पाटिल सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया।
रवीना ने कहा, महिला सशक्तीकरण का प्रचार करने वाली हर चीज के प्रति मैं हमेशा मुखर रही हूं और मुझे लगता है कि कोल्हापुर की इस रैली में शामिल होना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का सबसे उत्कृष्ट तरीका है। मैं इस तरह की एक रैली का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसमें हम सभी ने नारीत्व का जश्न मनाया।
फिल्मों में काम की बात करें, तो रवीना केजीएफ : चैप्टर 2 के साथ फिल्मों में अपनी वापसी कर रही हैं, जो साल 2018 में आई कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ : चैप्टर 1 का फॉलोअप है।
Created On :   8 March 2020 5:31 PM IST