सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत

Road accident in Andhra, 8 people from Chhattisgarh died
सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में मंगलवार को ट्रक और कार की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा चिंटूर मंडल के बोड्डागुडेम गांव के पास हुआ। कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने भद्राचलम के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वह तेलंगाना के भद्राचलम में सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर के दर्शन के बाद अपने गृह राज्य लौट रहे थे। हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Nov 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story