उप्र के पीलीभीत में सड़क हादसा, 7 की मौत

Road accident in Pilibhit of Upra, 7 killed
उप्र के पीलीभीत में सड़क हादसा, 7 की मौत
उप्र के पीलीभीत में सड़क हादसा, 7 की मौत
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई
  • क्षेत्राधिकारी (सीओ) धरम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड से बरेली जा रही कार और टनकपुर डिपो लौट रही रोडवेज बस आमने-सामने भिड़ गई
पीलीभीत, 26 जुलाई (आईएएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) धरम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड से बरेली जा रही कार और टनकपुर डिपो लौट रही रोडवेज बस आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसा जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे स्थित खमरिया पुल और जतीपुर गांव के बीच हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी अस्पताल में दो साल की मासमू मौत से जूझ रही है।

--आईएएनएस

Created On :   26 July 2019 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story