आरपीएफ ने संदिग्ध जांच में कोणार्क एक्सप्रेस से 32 किलो सोना बरामद किया

RPF recovers 32 kg gold from Konark Express in suspicious investigation
आरपीएफ ने संदिग्ध जांच में कोणार्क एक्सप्रेस से 32 किलो सोना बरामद किया
हिरासत आरपीएफ ने संदिग्ध जांच में कोणार्क एक्सप्रेस से 32 किलो सोना बरामद किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस से 16 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 32 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किया गया। रेलवे सुरक्षा बल टीम (आरपीएफ) के अनुसार वैध जीएसटी दस्तावेज पेश करने में विफल रहने पर चार यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार ये बेहिसाब सोना, टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क अभियान के दौरान रेलवे पार्सल में करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित ड्रग्स भी जब्त किया गया। इससे पहले 24 फरवरी को दक्षिण रेलवे के ऑपरेशन सतर्क अभियान के त्रिची में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संदिग्ध व्यक्ति के सामान की जांच के दौरान 2.88 करोड़ रुपये मूल्य का 4.9 किलो सोना बरामद किया था।

इसी क्रम में दिनांक 31 जनवरी को बिहार के गया से दिल्ली आए एक यात्री के पास से करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित ड्रग्स ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर जब्त की। साथ ही माल कि गलत उद्घोषणा पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है।

इस बीच एक और बड़ी सफलता 2 फरवरी को भी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हाथ लगी थी जिसमें आरपीएफ क्राइम टीम सोनपुर से आये प्रतिबंधित ड्रग्स को बरामद किया था। जिसकी कीमत 22.19 लाख रुपए थी।

रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम टीम ने लगातार इन दिनों कई सतर्क एवं कड़ी निगाह रखते हुए पार्सल में करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित वस्तुओं को पकड़ा है। रेलवे द्वारा इस अभियान को और सघन करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।

आईएएनएस

Created On :   3 March 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story