हिरासत में लिया गया पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल इंदौर का सरफराज
डिजिटल डेस्क, इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे सरफराज मेनन को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया है। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मेमन को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। सरफराज को लेकर एनआईए ने एक दिन पहले मुंबई में अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सरफराज मुंबई में हो सकता है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को भी अलर्ट जारी किया था।
सरफराज इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है और वह लंबे अरसे से खजराना इलाके की मस्जिद के करीब रह रहा था। इतना ही नहीं उसने एक मेडिकल स्टोर भी खोल रखा था, वह कई भाषाओं को जानता भी है।
गृहमंत्री डा मिश्रा ने बताया कि एनआईए के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। शांति के टापू मध्यप्रदेश में कानून का राज है और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सरफराज पाकिस्तान, चीन सहित कई देशों में आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण ले चुका है और कई भाषाओं को जानता भी है। वह इन देशों की कई यात्राएं कर चुका है। इसी महीने की तीन तारीख को तालिबान ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को एक मेल किया था जिसमें सरफराज के सक्रिय होने की बात कही गई थी।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Feb 2023 2:30 PM IST