इंद्राणी मुखर्जी ने CBI को चिट्ठी लिखी, बोली- जिंदा है शीना

Sheena Bora murder case: Indrani Mukerjea wrote a letter to CBI, said - Sheena is alive
इंद्राणी मुखर्जी ने CBI को चिट्ठी लिखी, बोली- जिंदा है शीना
शीना बोरा हत्याकांड में नया मोड़ इंद्राणी मुखर्जी ने CBI को चिट्ठी लिखी, बोली- जिंदा है शीना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। जब जेल में बंद उसकी मां और मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है। इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को पत्र लिखकर तलाश करने की मांग की है। बता दें कि मुखर्जी साल 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं।

इंद्राणी ने बेटी शीना के जिंदा होने का दावा सीबीआई डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी लिखी में किया है। जिसमें कहा है कि शीना जिंदा है और वह कश्मीर में रह रही है। उन्होंने लिखा है कि, यह बात उनको जेल में मिली एक महिला ने बताई। 

लॉटरी के नंबर की भविष्यवाणी गलत साबित होने पर कर दी बाबा की हत्या

क्या है पूरा मामला 
आपको बता दें कि, शीना बोरा हत्याकांड साल 2012 में हुआ था। जिसकी मुख्य आरोपी उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी को बनाया गया था। इस बात का खुलासा मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर रॉय ने किया था, जिसे पुलिस ने बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। बाद पूछताछ में रॉय ने बताया था कि, वह दूसरे मामले में शामिल था लेकिन उसने कथित तौर पर एक मर्डर होते हुए देखा था। 

ड्राइवर ने बताया कि इंद्राणी ने अपनी बेटी शीना का गला दबाकर हत्या की थी। पहले इंद्राणी अपनी ही बेटी शीना को अपनी बहन बताती थी हालांकि बाद में जांच में खुलासा हुआ कि शीना अपनी माँ इंद्राणी की पहली बेटी थी। जो अपनी माँ को मुबंई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जांच में और भी बातें सामने आई कि इंद्राणी ने बेटी शीना और बेटे मिखाइल को छोड़ दिया था। 

शीना को माँ के बारे में तब पता चला जब उनकी तस्वीर मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी के साथ एक मैग्जीन में छपी देखी। इसके बाद शीना मुंबई आ गई। इंद्राणी ने अपने पति पीटर को भी शीना को अपनी बहन ही बताया था। 2012 के बाद से ही शीना अचानक गायब हो गई। पीटर की पहली पत्नी का एक बेटा है जिसका नाम रहुल है। शीना और राहुल प्यार करते थे। राहुल ने शीना के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन नहीं पता चला। 

त्रिलोकपुरी में छह लोगों ने की व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

यह बताया गया कि शीना विदेश में रहना चाहती थी। 2015 में मामले में जांच के बाद पता चला कि इंद्राणी ने शीना का गला दबाकर हत्या की उसके बाद शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया था। इस केस में इंद्राणी के पति पीटर को भी गिरप्तार किया था जिन्हें 2020 में जमानत मिल गई है।

Created On :   16 Dec 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story