लिफ्ट में पी सिगरेट, शराब के पैग बनाए, एक गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी की लिफ्ट में शराब की बोतल के साथ और सिगरेट के छल्ले बनाते हुए कुछ लोगों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं। इसके बाद बिशरख कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ग्रेनो वेस्ट की ऐस सोसाइटी के लिफ्ट में देर रात कुछ लोग लिफ्ट में शराब की बोतल लेकर सिगरेट पीते हुए दाखिल हुए। लिफ्ट के अंदर पैग बनाने लगे। वहीं एक युवक लिफ्ट में लगे कैमरे की तरफ मुंह करके सिगरेट के धुएं से छल्ले बनाते हुए दिखाई दे रहा है। युवक सीसीटीवी में देखकर गाली-गलौज भी कर रहा था।
लिफ्ट में 7 युवक थे, जिनमें से किसी के हाथ में शराब की बोतल तो किसी के हाथ में सिगरेट थी। उन लोगों की पूरी लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज को कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। इसके बाद बिसरख कोतवाली पुलिस ने एक युवक अंकुश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 March 2023 12:00 AM IST