कोरोना योद्धाओं के लिए सोनू सूद ने लिखी कविता
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और डिलीवरी बॉय सहित सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए एक भावपूर्ण कविता लिखी है, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं और साथ ही यह कोशिश कर रहे हैं कि हमारी जिंदगी सहज तरीके से चल सके।
उन्होंने अपनी कविता में राष्ट्र की एकता और इस परेशान करने वाले वक्त में साथ मिलकर इसका सामना करने की बात कही है।
यूट्यूब पर रिलीज किए गए वीडियो में अभिनेता कविता पढ़ते हुए कह रहे हैं, माना कि घनी रात है, इस रात से लड़ने के लिए पूरा भारत एक साथ है, तेरी कोशिश मेरी कोशिश रंग लाएगी, फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस सिर्फ कुछ ही दिनों की बात है, माना की घनी रात है, मगर पूरा भारत एक साथ है।
इसके बाद उन्होंने कहा, यह सच में मेरे दिल के बहुत करीब है, कुछ ऐसा है जो मैं सभी भारतीयों के लिए करना चाहता था, विशेष रूप से हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए है। मुझे आशा है कि मेरी कविता के जरिए मैं लोगों को सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित करने में सफल रहूंगा और हमें पहले से कहीं अधिक मजबूत बनना है। इस घातक लड़ाई से लड़ रहे सभी नायकों को मेरी ओर से सम्मान।
अभिनेता ने रमजान के महीने के दौरान मुंबई में हर दिन 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का फैसला किया है। इससे पहले सोनू ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन अभियान शुरू किया था। उन्होंने जुहू में स्थित अपने होटल का प्रयोग डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी की है।
Created On :   24 April 2020 9:00 PM IST