दोस्त को मौत के घाट उतारकर उसकी पत्नि के साथ बिताया दो साल फिर उसकी भी कर दी हत्या 

Spent two years with his wife after killing a friend and then murdered her too
दोस्त को मौत के घाट उतारकर उसकी पत्नि के साथ बिताया दो साल फिर उसकी भी कर दी हत्या 
उत्तरप्रदेश दोस्त को मौत के घाट उतारकर उसकी पत्नि के साथ बिताया दो साल फिर उसकी भी कर दी हत्या 

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  उत्तरप्रदेश के इटावा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  यहां के एक युवक ने दो साल पहले अपने दोस्त की हत्या की फिर उसकी पत्नि को अपने साथ बीवी बनाकर रखा। दो साल बाद जब उसे महिला के चरित्र पर शक हुआ तो उसकी भी हत्या कर दी। 

 इटावा के ऊसराहार क्षेत्र में एक नाले में 22 जून को एक महिला का शव मिला था। मृतक महिला के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की वह राजस्थान की रहने वाली है।और उसके दो बच्चे भी है। महिला के परिवार वालों ने दो साल पहले  ही महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। जांच में पता चला की महिला की हत्या उसके प्रेमी ने गोली मारकर की है।प्रेमी इटावा के ऊसराहार का रहने वाला है जो ट्रेवल एजेंसी में ड्रायवर था। 

पुलिस ने इस मामले में बताया कि गजेन्द्र नाम का युवक अपनी पत्नि मिथिलेश के साथ नोएडा में रहता था  है। गजेन्द्र की दोस्ती सतीश नाम के एक युवक से हुई दोनों ही ड्रायवर थे। सतीश का गजेंन्द्र के घर आना  जाना लगा रहता था।इसके बाद गजेंन्द्र की पत्नि के साथ सतीश का अफेयर हो गया गया। इसी बीच गजेंन्द्र उनकी पत्नि मिथिलेश और सतीश इटावा घूमने पंहुचे वहां पर सतीश यादव ने प्रमिका मिथिलेश के साथ मिलकर गजेन्द्र को जमकर शराब पिलाई अकेले कार में बैठाने के बाद सीट बेल्ट लगाया और फिर कार को नहर में फेंक दिया।      
  
पोस्टमॉर्टम होने पर गजेंद्र की मौत का कारण नहर में डूबने से होना बताई गई थी। गजेंन्द्र की मौत होने के बाद मिथिलेश दो माह के लिए राजस्थान के झुंझुनू  ससुराल चली गई थी। दो महिने ससुराल में रहने के बाद मिथिलेश वहां से अपने बच्चों के लेकर बिना किसी से बताएं वहां से इटावा चली गई। इसके बाद सतीश और मिथिलेश पति पत्नी की तरह रहने लगे। लेकिन दो साल बाद  मिथिलेश पर सतीश को शक था कि उसका किसी और के साथ अवैध शारीरिक संबंध है। इसके बाद सतीश ने पूजा के बहाने मंदिर में मिथिलेश को बुलाया फिर पास के जंगल में ले गया और पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के करने के बाद महिला के शव को नाले में फेंक दिया.

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के अनुसार सतीश यादव ने ही मिथिलेश के पति गजेंद्र की दो साल पहले हत्या की थी। गजेंन्द्र  की हत्या करने में सतीश का साथ मिथिलेश ने दिया था.फिर  सतीश और मिथिलेश पति पत्नि की तरह ही रहने लगे थे। लेकिन सतीश ने मिथिलेश की भी दो साल बाद  हत्या कर दी। आरोपी सतीश यादव के पास कारतूस,तमंचा,और हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

Created On :   2 July 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story