दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया सनी-विक्की गैंग का शूटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सनी-विक्की गिरोह के 29 वर्षीय हथियारबंद गैंगस्टर को राष्ट्रीय राजधानी में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अमित ऊर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो पहले सात अन्य मामलों में शामिल था और वर्तमान में सनी-विक्की गिरोह के निर्देश पर चोरी और लूट का काम कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस को आरोपियों की आवाजाही के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी और बाद में पंच मंदिर के पास कैनाल रोड पर जाल बिछाया गया था।
वहां पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर एक राउंड फायरिंग कर दी। यादव ने कहा, जब वह अपने हथियार को फिर से लोड करने की तैयारी कर रहा था, पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और उसे पकड़ने से पहले तीन गोलियां चलाईं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें से तीन देसी हैं। वह चोरी की मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल करता पाया गया।
आईएएनएस
Created On :   8 April 2022 10:00 PM IST