मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एसयूवी और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरुवार में देर रात मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी और ट्रेलर ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी नौ लोग महाराष्ट्र के ही थे, जो अपनी एसयूवी में पुणे से आ रहे थे, एक्सप्रेस-वे पर भोर घाट क्षेत्र से 9 किमी दूर खोपोली के पास एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। हादसे की वजह पर एसयूवी चालक के नियंत्रण खोने का संदेह जताया जा रहा है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और राजमार्ग पुलिस द्वारा उसे ट्रैक करने के प्रयास जारी हैं। जिनकी तुरंत मौत हो गई, उनकी पहचान पुणे के 38 वर्षीय अनिल सनप, नवी मुंबई के 30 वर्षीय राहुल पांडे, मुंबई के 40 वर्षीय वसीम काजी, कुर्ला के 32 वर्षीय अब्दुली खान और अंधेरी के 24 वर्षीय आशुतोष गडकरी के रूप में हुई है।
घायलों में राजस्थान के भंवरलाल खैराल (38), कुर्ला के अमीन चौधरी (35) और आसिया चौधरी (30) और एसयूवी चालक महिंद्रा अंभोरे शामिल हैं। उन्हें नवी मुंबई के निजी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है और लापता ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Nov 2022 6:30 PM IST