ताहिर हुसैन एक आतंकवादी है : भाजपा विधायक

Tahir Hussain is a terrorist: BJP MLA
ताहिर हुसैन एक आतंकवादी है : भाजपा विधायक
ताहिर हुसैन एक आतंकवादी है : भाजपा विधायक
हाईलाइट
  • ताहिर हुसैन एक आतंकवादी है : भाजपा विधायक

मुजफ्फरनगर, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संगीत सोम ने दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को एक आतंकवादी करार देते हुए कहा कि हुसैन जैसे लोगों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी जानी चाहिए।

सोम ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ऐसे लोग आतंकवादी हैं, ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।

दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संगीत सोम ने आगे कहा, जिसने भी अंकित शर्मा की हत्या की है, उसे कठोर सजा दी जाएगी। साथ ही चाहे कोई कितना भी विरोध क्यों ना करे, सरकार सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) वापस नहीं लेगी।

उत्तर प्रदेश के सरधना निर्वाचन क्षेत्र के विधायक संगीत सोम पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के लिए भड़काऊ भाषण देकर भीड़ को उकसाने का काम किया था। इस दंगे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए थे।

उनके वकील अनिल जिंदल ने कहा, वर्ष 2013 में खतौली पुलिस थाने में संगीत सोम के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अब मामले में सुनवाई की अगली तारीख 15 अप्रैल (2020) तय की है।

Created On :   6 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story