घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी

Tamil Nadu: Remains of wild animals recovered from house, search continues for accused
घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी
तमिलनाडु घर से बरामद हुए जंगली जानवरों के अवशेष, आरोपी की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में गुडालूर पुलिस और वन अधिकारी को एक घर से जंगली भैंसा के सींग और तीन सांभर हिरण और लगभग 700 ग्राम हिरण मीट के अलावा एक देशी बंदूक मिली है। अब अधिकारी इस घर में रहने वाले शख्स की तलाश में जुटे हैं। वन अधिकारियों ने 28 साल के अनस के संजय नगर वाले घर की तलाशी ली। इस तलाशी में गुडालूर पुलिस ने भी मदद की। यह तलाशी की कार्रवाई चार दिनों तक लगातार चली।

दरअसल, वन अधिकारियों को 26 और 27 अप्रैल को एक घर के बाहर जंगली जानवर की हड्डियों के मिलने की सूचना मिली थी। अनस के पिता अब्दुल्ला ने पुलिस को बताया कि तलाशी की जानकारी होने पर वह घर से निकल गया।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने आईएएनएस से बताया, संदिग्ध के पिता अब्दुल्ला से मंजूरी लेने के बाद हमने घर खोला और तलाशी ली। तलाशी के दौरान लगभग 700 ग्राम हिरण का मीट, 5 जिंदा कारतूस, 90 इस्तेमाल की गई गोलियां, तीन टॉर्च लाइट और कुछ चाकू मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया हैं।

वन अधिकारी ने कहा कि अनस एक एस्टेट मजदूर है। बरामद हड्डियों और सींगों को डीएनए परीक्षण के लिए विभाग तैयारी कर रहा है। इसकेलिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

आईएएनएस

Created On :   1 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story