बीमारी से परेशान बैंककर्मी ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के ग्राम सिवनी के एक युवक ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। बैंक में कार्यरत युवक पैरालिसिस से पीडि़त था। गांव से बैंक आने-जाने में हो रही दिक्कत की वजह से युवक मानसिक रुप से परेशान था। संभवत: बीमारी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बड़चिचोली चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम सिवनी निवासी 57 वर्षीय हरिदास पिता परसराम मोटघरे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रामाकोना ब्रांच में पदस्थ था। बीते एक साल से पैरालिसिस से पीडि़त था। वह शारीरिक रुप से परेशाने था। बीमारी की वजह से बैंक आने-जाने में भी उसे काफी दिक्कतें आ रही थी। जिसकी वजह से हरिदास शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान था। संभवत: इस वजह से शनिवार सुबह हरिदास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   20 Jun 2020 11:40 PM IST