Gondia News: गोंदिया में पकड़ाया चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह

गोंदिया में पकड़ाया चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह
4 लाख 35 हजार का माल जब्त

Gondia News जिले की सड़क अर्जुनी, सालेकसा, गोंदिया, देवरी तहसील में चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाली अंतरराज्यीय टोली को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के लामता तहसील के चांगोटोला से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम बालाघाट जिले के चांगोटोला निवासी मकबूल राजुल शाह (35), सिवनी जिले के मालनवाड़ा निवासी मुस्तफा उर्फ गुड्डू रज्जाक शाह (47) तथा देवरी निवासी मनोज बानक (28) बताया गया है। उनके पास से 4 लाख 35 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार सालेकसा तहसील के महाराजीटोला में बंद घर से 43 हजार रुपए नकद व आभूषण, सड़क अर्जुनी तहसील के सिंदीपार से 20 हजार रुपए नकद व आभूषण, गोंदिया के कोरणी के एक घर से सोने-चांदी के आभूषण, सड़क अर्जुनी तहसील के कोहमारा से नकद, सालेकसा तहसील के साखरीटोला से लैपटॉप, प्रिंटर व 12 हजार रुपए नकद, साखरीटोला में एक बंद घर से सोने-चांदी के आभूषण तथा देवरी तहसील के तीन से चार मकानों से आभूषण सहित अन्य सामग्रियों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। जिसकी शिकायत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में की गई थी। इन वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय टोली की तलाश स्थानीय अपराध शाखा की टीम कर रही थी।

इसी दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाख की टीम ने आरोपी मुस्तफा उर्फ गुड्डू शाह, मनोज बानक व मकबुल शाह को बालाघाट जिले के चांगोटोला से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 4 लाख 35 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को देवरी पुलिस को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, पुलिसकर्मी रियाज शेख, तुलसीदास लुटे, दुर्गेश तिवारी, इंद्रजीत बिसेन, सुबोधकुमार बिसेन, प्रकाश गायधने, सिपाही घनश्याम कुंभलवार, राम खंडारे ने की।


Created On :   21 Nov 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story