Gondia News: बिजली का बिल नहीं भरा,गोंदिया के 48 गांवों के नल फिर बंद

बिजली का बिल नहीं भरा,गोंदिया के  48 गांवों के नल फिर बंद
बार-बार सूचना देने के बाद भी नहीं किया भुगतान

Gondia News आमगांव -सालेकसा तहसील के 48 गांवों एवं कस्बों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना फिर बंद हो गई। जिसके कारण योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों में ठंड के मौसम में भी पेयजल का संकट गहराने लगा है।

इस संबंध में जिप ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग के उपअभियंता राजेंद्र सतदेवे के अनुसार योजना के लाभ क्षेत्र में आने वाली नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के सरपंचों , अधिकारियों को बार-बार पानी टैक्स भरे जाने की सूचना दिए जाने के बावजूद जिला परिषद जलापूर्ति विभाग में के टैक्स की राशि जमा नहीं कराई गई। जिसके चलते विद्युत विभाग ने विद्युत बिल बकाया होने के कारण जलापूर्ति योजना के तेलीटोला एवं रूंगाटोला स्थित जल शुद्धिकरण केंद्र की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी है। जिसके कारण बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति बंद हो गई है।

नायब तहसीलदार प्रकाश तिवारी की पदोन्नति रद्द : गोंदिया तहसील कार्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार प्रकाश तिवारी की पदोन्नति रद्द कर दी गई है। अब वे तलाठी पद पर कार्य करेंगे। इस तरह का आदेश राजस्व विभाग के कार्यपालक अधिकारी श्रीकांत मोहिते द्वारा दिया गया है। टाकरी निवासी तिवारी पहले तलाठी पद पर कार्यरत थे। उसके बाद दस्तावेजों के आधार पर तिवारी को गोंदिया तहसील कार्यालय में पदोन्नति देकर नायब तहसीलदार के पद दिया गया। लेकिन अपर तहसील कार्यालय के तलाठी पद पर कार्यरत जी.बी. हटवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नायब तहसीलदार तिवारी ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर पदोन्नति ली है। जांच तिवारी ने राजस्व योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की । साथ ही दस्तावेजों में त्रुटियां पायी गईं।


Created On :   13 Nov 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story