- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पहले ही दिन बच्चों ने गायों के लिए...
Gondia News: पहले ही दिन बच्चों ने गायों के लिए जमा की एक हजार रोटियां
- विद्यार्थियों के सहयोग से चलाया जा रहा गौसेवा का अभिनव उपक्रम
- गोंदिया के महावीर मारवाड़ी स्कूल की सराहनीय पहल
Gondia News गौमाता की सेवा एवं बच्चों में गायों के प्रति प्रेम की भावना को बढ़ावा देने एवं गौसेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से गोंदिया की श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं सचिव प्रकाशचंद कोठारी की प्रेरणा से एक अभिनव उपक्रम गोंदिया शहर में शुरू किया गया है। इसके तहत हर गुरुवार को शाला के विद्यार्थी गायों के लिए एक रोटी अपने घर से लाकर स्कूल में रखे बॉक्स में जमा कराएंगे एवं जमा की गई रोटियों को स्कूल प्रबंधन के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ गौशाला में भेजा जाएगा और वहां पर बच्चे अपने हाथों से गायों को यह भोजन उपलब्ध कराएंगे। इस उपक्रम की शुरुआत गुरुवार 6 नवंबर को की गई। पहले ही दिन 1 हजार बच्चों ने 1 हजार रोटियां जमा की। जिसके बाद इन रोटियों को गौशाला जाकर विद्यार्थियों द्वारा गायों को खिलाया गया।
इस उपक्रम के शुरू किए जाने पर विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों ने भी इसकी सराहना की है। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि यह उपक्रम निरंतर जारी रहेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में गौसेवा के साथ ही समाज सेवा की भावना भी निर्माण होगी। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष किरणकुमार मुंदडा, पं. दिनेश शर्मा, वेदप्रकाश गोयल, श्रीनिवास मुंदड़ा, अमित खंडेलवाल, सुशील सिंघानिया, गणेश अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, अजय खंडेलवाल, सुरेशकुमार लोहिया, अशोक शर्मा, राजेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, आशीष खजांची, महेश अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, रवि कासलीवाल, दिनेश अग्रवाल, भगीरथ अग्रवाल ने भी उपस्थित रहकर सहयोग दिया।
भारतीय संस्कृति में गाय को माता का स्थान दिया गया है, लेकिन अनेक बार गौ पालन में आने वाली परेशानियों के चलते अनेक लोग गायों को कसाईयों के हाथों बेच डालते हैं, या फिर उन्हें खुले में छोड़ देते हैं। जिससे वे यहां-वहां लावारिस भटकती एवं कचरे में से भोजन की तलाश करती नजर आती है। अनेक बार पुलिस अथवा स्थानीय प्रशासन इस तरह की गायों को पकड़ने के बाद उन्हें पालन-पोषण के लिए गौशालाओं में भेज देते है। जहां उनकी देखरेख कर उनका पालन किया जाता है।
Created On :   7 Nov 2025 5:16 PM IST

















