Gondia News: बाघदेव मंदिर परिसर में बाघ दिखाई देने से हाईवे पर यातायात हुआ ठप

बाघदेव मंदिर परिसर में बाघ दिखाई देने से हाईवे पर यातायात हुआ ठप
बाघ शावकों के साथ दो से तीन बार दिखाई दिया

Gondia News गोरेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरदोली हाईवे मार्ग पर स्थित बाघदेव मंदिर जंगल परिसर में शुक्रवार 14 नवंबर को दोपहर 3 से 4 बजे के दौरान बाघ अपने शावकों के साथ दो से तीन बार दिखाई पड़ने के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया एवं वहां से गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों में भय का वातावरण निर्माण हो गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। कुछ देर के लिए हाईवे के दोनों ओर के आवागमन को बंद रखा गया। उपरोक्त घटना को देखते हुए इस मार्ग से आवागमन करनेवालों को सावधानी बरतने का आव्हान वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज गाढ़वे ने किया। गौरतलब है कि गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरदोली में हाईवे के दोनों ओर घना वनक्षेत्र है। जिसके कारण अक्सर यहां वन्यजीवों का आना-जाना लगा रहता है। इसी मार्ग से नागझिरा अभयारण्य भी सटा हुआ है। जिससे इस मार्ग पर हमेशा बाघ तथा वन्य प्राणी दिखाई देते हैं।

तीन वर्ष पूर्व भी इसी मार्ग को पार करते हुए एक बाघ की जंगल की ओर जाते समय कार की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई थी। इतना ही नहीं तो अनेक वन्य प्राणीयों के वाहन से टकरा जाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हंै। 14 नवंबर को बाघदेव मंदिर परिसर से एक बाघ अपने शावकों के साथ विचरण करता हुआ दिखाई दिया तो वहां से गुजरने वाले लोगों में डर का माहौल निर्माण हो गया। जिससे कुछ देर के लिए दोनों दिशाओं से आनेवाले वाहन रुक गए।


Created On :   15 Nov 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story