कार ने लड़के को मारी टक्कर, घसीटा
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में दिल्ली जैसा एक मामला सामने आया है। जहां कार सवार ने टक्कर मारने के बाद किशोर को घसीटा। इस घटना का 13 सेकंड का सीसीटीवी वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में तारीख 10 मार्च को दिखा रहा है। टक्कर मारने के बाद जब किशोर नीचे आ गया, तो उसके बाद भी कार सवार नहीं रुका। मामला गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके का है।
घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसके मुताबिक थाना कवि नगर के गोविंदपुरम में एक युवक पैदल जा रहा है। उसी समय पीछे से एक कार आती है, जो इसको टक्कर मारती है। टक्कर के बाद यह युवक नीचे गिर जाता है, लेकिन कार सवार उसके बाद भी कार चलाता रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
फिलहाल इस हादसे के बाद घायल किशोर की हालत ठीक है। घायल छात्र का नाम साकिब (15) है। वह कस्बा डासना में छज्जा बाजार का रहने वाला है। आजाद स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। 10 मार्च को अपने चाचा दानिश को खाने का टिफिन देने के लिए जा रहा था। डीडीपीएस स्कूल गोविंदपुरम के पास सड़क क्रॉस करते वक्त स्विफ्ट ने साकिब को टक्कर मारी। कार सवारों ने उतरकर उसे देखने की जहमत तक नहीं उठाई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 March 2023 10:30 AM IST