पुलिस अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगने वाला धरा गया
By - Bhaskar Hindi |20 May 2020 11:02 AM IST
पुलिस अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगने वाला धरा गया
डिजिटल डेस्क, गौतमबुद्ध नगर, 20 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पुलिस अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है।
हाल-फिलहाल इस ठग ने गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया था। उसके बाद आरोपी, पुलिस अफसर के कॉमन फ्रेंड्स से धन उगाही करने में जुटा हुआ था।
इस बाबत आपराधिक मामला दर्ज करके जांच की जा रही थी। जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को जारचा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने माना है कि उसने कई अन्य फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर भी ठगी की थी।
Created On :   20 May 2020 4:00 PM IST
Tags
Next Story