- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- The scumbag who was running away after snatching mobile from people was arrested
नोएडा : सुबह वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुबह वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। सेक्टर 15 में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश के कब्जे से तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
थाना फेस-1 पुलिस व मोबाइल स्नैचर बदमाश के साथ सेक्टर 15 के पीछे हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त जय किशन उर्फ रोहित को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व चोरी की एक बाईक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है।
गिरफ्तार बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। यह अभियुक्त पूर्व में गैंगस्टर के अभियोग में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था।
अभियुक्त आज प्रात: मानिर्ंग वॉक कर रहे साजिद से बुलेट शोरूम सेक्टर 8 के पास से बिना नम्बर वाली बाईक से मोबाइल छीनकर भाग रहा था। पुलिस द्वारा पीछा करने पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।