बाप के सामने ही बेटे को पीट-पीट कर मार डाला, शराब पीने के बाद हुई थी कहासुनी
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के परमहंस विहार कॉलोनी में 32 वर्षीय जयप्रकाश जाटव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार रात शराब पीने के बाद उसका मकान मालिक और दोस्तों से झगड़ा हुआ था। दूसरे पक्ष ने उसको बुरी तरह पीटा। पिटने के बाद ये व्यक्ति घर में आकर सो गया और सुबह मृत अवस्था में कमरे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों के आरोपों पर जांच कर रही है।
मृतक जयप्रकाश मजदूरी करता था। उसके पिता विनोद पेशे से जूते-चप्पल गांठने का काम करते हैं। विनोद ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे जयप्रकाश शराब पीकर आया। गाली-गलौज करने लगा। इसे लेकर मकान मालिक के बेटे ललित से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ललित ने अपने दोस्तों अंकुश, राकेश, संजय के साथ मिलकर जयप्रकाश को खूब पीटा।
विनोद ने बताया, मैं उनके हाथ जोड़ता रहा। मिन्नत करता रहा कि उसे मत मारो, मैं समझा दूंगा, लेकिन वो नहीं माने और उसको पीटते रहे। लेकिन, ऐसे थोड़े ही होता है कि उसको जान से ही मार दो। जैसे-तैसे मैंने अपने बेटे को छुड़ाया और सुला दिया। आज सुबह जब मैंने उसे चाय पीने के लिए उठाया तो वो नहीं उठा। उसका शरीर उल्टा था और मृत अवस्था में था। विनोद ने कहा, हम दो महीने का किराया भी नहीं दे पाए। इसलिए भी मकान मालिक थोड़ा नाराज रहता था। इस घटना के बाद मकान मालिक के बेटे ललित ने हमारे कमरे पर ताला लगाने की कोशिश की, लेकिन मैंने जैसे-तैसे हाथ जोड़कर होली बाद रुपए देने के लिए कहकर उसको राजी किया।
लोनी क्षेत्र के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया, परमहंस कॉलोनी से सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति घर में मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मृतक जयप्रकाश और उसके पिता विनोद के साथ कल रात मकान मालिक के लड़के और अन्य पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें जयप्रकाश को चोटें आई थीं। लेकिन, उसने पुलिस को सूचन नहीं दी और घर में सोने चला गया। सोमवार सुबह वो मृत अवस्था में मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जयप्रकाश के परिवार में पिता के अलावा पत्नी डोली और 8 महीने का बेटा कृष्ण हैं। पत्नी करीब 20 दिन से अपने मायके में गई हुई थी। घर में पिता पिता-पुत्र रह रहे थे। इस मामले में क्षेत्र के एक बीजेपी नेता का भी नाम सामने आ रहा है। आरोप है कि वो भी कल रात हुई मारपीट में शामिल था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 March 2023 11:30 PM IST