यह मैच दुनियाभर के प्रशंसकों को हिलाने वाला होगा
- यह मैच वास्तव में मेरे करियर और भारत की प्रतिष्ठा के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। वन विमेंस एटमवेट वल्र्ड ग्रैंड प्रिक्स सेमीफाइनल में फिलीपींस की जेनलिन ओल्सिम को हराने के बाद 27 साल की रितु फोगाट अब 3 दिसंबर को इस टूर्नामेंट में अपनी अंतिम विरोधी का सामना करने के लिए तैयार हैं।
नंबर 4 की एटमवेट रितु फोगाट का शुक्रवार को वन विमेंस एटमवेट वल्र्ड ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्व वन एटमवेट मॉय थाई और थाईलैंड की किकबॉक्सिंग वल्र्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ना तय है। रितु ने इस मैच को लेकर अपनी पूरी योजना बनाई है।
रितु ने कहा, मैं बहुत लंबे समय से फाइनल पर ध्यान दे रही हूं और मैंने पिछले दो सालों से अनगिनत घंटों तक अभ्यास किया है। जीत मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा करीब है और मैं इसे पाने की पूरी योजना बना रही हूं।
यह मैच वास्तव में मेरे करियर और भारत की प्रतिष्ठा के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि भारत में पहले कभी भी कोई महिला एमएमए चैंपियन नहीं बनी है और मेरे पास यह बनने का पूरा मौका है। इसलिए, मैं भारत को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी।
आईएएनएस
Created On :   27 Nov 2021 9:30 PM IST