खगड़िया में ट्रेन लूटेरों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को चलती ट्रेन में हथियारबंद चार लुटेरों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। समस्तीपुर के रोसेरा निवासी 18 वर्षीय नयन कुमार किशनगंज जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ था। जब ट्रेन बखरी सलोना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो चार हथियारबंद लोग ट्रेन में सवार हो गए।
जब ट्रेन इमली स्टेशन पर पहुचने वाली थी तब उनमें से एक ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। नयन कुमार ने जब अपना मोबाइल फोन बचाने के लिए विरोध किया तो दूसरे लूटरे ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। फायरिंग के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और इमली स्टेशन पर उतरकर लुटेरे फरार हो गए। युवक को खगड़िया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Feb 2023 10:30 PM IST