बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत 10 घायल

Truck crushed people waiting for bus in Ratlam, 5 killed and 10 injured
बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत 10 घायल
रतलाम बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत 10 घायल

डिजिटल डेस्क, रतलाम/भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़े लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महू-नीमच हाईवे पर सतरुं डा फाटक के पास बस का इंतजार करने लोग खड़े हुए थे, तभी एक ट्रक आया और लोगों को रौंदता हुआ चला गया। कहा जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया था और वह अनियंत्रित हो गया।

बताया गया है कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, रतलाम में ग्राम सतरुं डा के पास चौराहे पर हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रतलाम के पास सतरुं डा चौराहे पर हुए सड़क हादसे पर शोक जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें। शर्मा ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Dec 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story