गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां बच्चों की हुई मौत

Twins died after falling from the 25th floor in Ghaziabad
गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां बच्चों की हुई मौत
घटना गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां बच्चों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजियाबाद में 14 वर्षीय जुड़वां भाइयों की 25वीं मंजिल वाले फ्लैट की बाल्कनी से गिरकर मौत हो गई।अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी स्थित घर में दोनों बच्चों के अलावा उनकी मां भी मौजूद थीं।

अधिकारी ने कहा कि हमें घटना की सूचना तड़के करीब 1.05 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सत्य नारायण और सूर्य नारायण के रूप में हुई है जो 9वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और चेन्नई के थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनकी मां उनके कमरे में गई थीं और उन्हें जल्दी सोने के लिए कहा, हालांकि दोनों भाइयों ने पहले चांद देखने की जिद की। अधिकारी ने कहा कि उसके बाद, वह अपने कमरे में गई और कुछ समय बाद एक धमाका हुआ जिसने उसे जगा दिया और वह अपने बच्चों के कमरे में चली गई। जहां उन्होंने देखा कि उसके दोनों बच्चे बालकनी से गिर गए हैं।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में किसी भी सुसाइड एंगल के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस

Created On :   17 Oct 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story