बिजनौर में मुठभेड़ में अपराधी ढेर
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। स्योहारा थाने के बुढ़नपुर मार्ग पर बुधवार तड़के तीन बजे के करीब पुलिस मुठभेड़ में ढाई लाख रुपये के इनामी फरार अपराधी आदित्य राणा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया गया है। राणा नंगला बिजनौर निवासी आदित्य पर हत्या, लूट समेत विभिन्न थानों में 40 से अधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के मुताबिक, 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर ले आई थी। यहां से लौटते वक्त आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार, एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली कि आदित्य व उसके साथी बुढ़नपुर जा रहे हैं। टीम ने आदित्य को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गोली चला दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अब तक आदित्य गैंग के आठ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें उसका भाई ग्राम प्रधान चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए लोगों में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, आरक्षक अरुण व रईस शामिल हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 April 2023 10:30 AM IST