महिला को जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में पिता, जीजा गिरफ्तार

UP: Father, brother-in-law arrested for forcing woman to drink toilet cleaner
महिला को जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में पिता, जीजा गिरफ्तार
यूपी महिला को जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में पिता, जीजा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में नवविवाहित महिला का गला घोंटकर उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाने के आरोप में उसके पिता और जीजा को गिरफ्तार किया गया है। महिला बुधवार को लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर झाड़ियों में नग्न हालत में मिली थी। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर उड़ेल दिया था। एसएसपी (बरेली) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के धढा गांव निवासी मुन्नी देवी फतेहगंज पश्चिम थाने के अंतर्गत घायल हालत में पड़ी मिली।

महिला को कुछ राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां वह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा, पिता तोता राम और उसकी बड़ी बहन के पति दिनेश को जबरन तेजाब पिलाने और उसका गला घोंटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध के कारण इस अपराध को अंजाम दिया।

अधिकारी ने बताया कि जलने के कारण महिला बोल नहीं पा रही थी और उसने कागज पर अपना नाम लिखकर अपनी पहचान की पुष्टि की, जिसके बाद घटना के पीछे की पूरी कहानी सामने आई। अंचलाधिकारी (मीरगंज) ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुन्नी देवी का एक अजय कुमार के साथ कई सालों से संबंध था, लेकिन उसके परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था।

सीओ ने कहा, उसके पिता ने कहा कि वह अतीत में दो बार अजय कुमार के साथ भाग गई थी। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार ने 22 अप्रैल को बदायूं के एक देवेंद्र से जबरन महिला की शादी करा दी और उसे बरेली से शिफ्ट कर दिया गया। सीओ ने कहा, लेकिन वह अजय कुमार के संपर्क में रही।

महिला के पिता ने कहा कि जब वे वहां पहुंचे तो वह अजय कुमार से फोन पर बात कर रही थी और किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने के बावजूद अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी हुई थी। सीओ ने बताया कि जब देवेंद्र ने उसके साथ नहीं रहने की इच्छा जताई तो उसके पिता और जीजा उसे साथ ले गए।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story