झगड़े के बाद मां-बेटे ने पीया तेजाब, दोनों की मौत
डिजिटल डेस्क, फरुर्खाबाद। फरुखाबाद जिले के दरौरा गांव में तेजाब पीने से 35 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कक्षा आठ के छात्र प्रेम को उसकी मां मालती देवी ने डांटा था, इससे नाराज होकर उसने घर में रखा तेजाब पी लिया। बेटे की बिगड़ती हालत देख मां ने भी तेजाब पी लिया।
मालती देवी के पति अवनीश कुमार ने कहा, जब घटना हुई, तब मैं मंदिर में था और घर पर मौजूद मेरी बेटी पलक ने मुझे फोन किया। मैं घर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फरुखाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा, जांच जारी है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय व थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों व पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ की।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 April 2023 11:00 AM IST