फूलगोभी से बनी सब्जी खाने से 2 की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

UP: two people died after eating cauliflower-made vegetables, three people were in critical condition.
फूलगोभी से बनी सब्जी खाने से 2 की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर
यूपी फूलगोभी से बनी सब्जी खाने से 2 की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, फरुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में आलू और फूलगोभी से बनी डिश खाने से कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान इरशाद (45) और उनके बेटे लल्ला (छह) के रूप में हुई है। परिवार के तीन सदस्यों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार देर रात राजेपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढ़िया गांव में हुई। इरशाद और उनके परिवार ने रात का खाना खाया जिसमें फूलगोभी और आलू की डिश शामिल थी। करीब आधे घंटे के बाद परिजन उल्टी करने लगे।

इरशाद, माजिद, बेटियों मजीदा और साजिदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे छोटे बेटे लल्ला को भी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, मजीदा और माजिद की हालत नाजुक बताई जा रही है।

उनकी पत्नी और उनकी सबसे छोटी बेटी ने सब्जी नहीं खाया था। जिससे वे ठीक है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि सब्जी में कीटनाशक हो और पकाने से पहले उसे ठीक से धोया न गया हो।

आईएएनएस

Created On :   24 Oct 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story