दहेज के लिए महिला को जलाया, हालत गंभीर, छह पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के किला में एक महिला को उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके पति समेत ससुराल के छह लोगों पर आईपीसी की धारा 307 तथा अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। एसएचओ जगत सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को कथित तौर पर प्रताप सिंह ने दहेज न देने के कारण अपनी पत्नी रजनी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
पीड़िता की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि वह लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है। फरवरी 2018 में उनकी शादी हुई थी। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने शादी के समय पर्याप्त दहेज दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले दो लाख रुपए और मांग रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 April 2023 11:00 AM IST