विकासनगर के डाकपत्थर की खादर बस्ती में लगी पर पाया गया काबू

Uttarakhand: Dakpathar of Vikas Nagar was found in Khadar Basti but found under control
विकासनगर के डाकपत्थर की खादर बस्ती में लगी पर पाया गया काबू
उत्तराखंड विकासनगर के डाकपत्थर की खादर बस्ती में लगी पर पाया गया काबू

डिजिटल डेस्क, विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर में डाकपत्थर के खादर बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बुधवार देर रात डाकपत्थर के खादर बस्ती स्थित सोलर पॉवर प्लांट के पास झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गयी। जिसकी चपेट में आने से पांच झुग्गी झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।

आग की चपेट में आने से पांच बकरियां भी मर गयी और एक भैंस भी आग में बुरी तरह झुलस गयी। आधी रात को आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। किसी तरह लोगों ने अपने बच्चों के साथ भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना रात को ही फायर सर्विस व डाकपत्थर पुलिस चौकी को दी गयी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे तब तक पीड़ित झुग्गी झोपड़ी वालों का सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। हालांकि आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पया वहीं पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुटी हुई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story