पुलिस ने काटा चालान तो लाइनमैन ने गुस्से में काट दी थाने की बिजली

When the police cut the challan, the lineman in anger cut off the electricity of the police station
पुलिस ने काटा चालान तो लाइनमैन ने गुस्से में काट दी थाने की बिजली
उप्र पुलिस ने काटा चालान तो लाइनमैन ने गुस्से में काट दी थाने की बिजली

डिजिटल डेस्क, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक दरोगा ने बिजली विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया। जिससे गुस्साए लाइनमैन ने पुलिस थाने की बिजली ही काट दी। मामला बरेली के हरदासपुर थाने का है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया कि शनिवार रात को थाने की बिजली काट दी गई है।

मामला सामने आने के बाद बिजली अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी मोदी सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने लाइनमैन भगवान स्वरूप की बाइक को रोका और जरूरी पेपर्स दिखाने को कहा।

स्वरूप ने कहा कि वह अपने साथ पेपर्स नहीं रखता है, लेकिन वह घर जाकर लेकर आ सकता है। दरोगा ने उसकी बात नहीं मानी और 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस घटना से स्वरूप को काफी गुस्सा आया। उसने अपने बिजली विभाग के साथियों को बुलाया और थाने की बिजली काट दी। लाइनमैन का कहना है कि थाने में मीटर नहीं है। उन्होंने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन किया हुआ है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jun 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story