केरल में पति पर तेजाब फेंकने के बाद पत्नी ने बेटे के साथ खुदकुशी की
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। यहां एक परिवार में घरेलू अशांति की अजीबोगरीब घटना में नाराज पत्नी ने अपने पति पर तेजाब फेंक कर अपने पांच साल के बेटे को साथ ले जाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ समय से बिंदू और रेजिलाल के बीच अक्सर झगड़ा हो रहा था।
यह घटना रविवार की देर रात की है जब बिंदू ने उस समय गहरी नींद में सो रहे रेजिलाल के शरीर पर तेजाब फेंक दिया। इसके तुरंत बाद वह अपने बच्चे को ले कर कुएं में कूद गई।
चीख-पुकार सुनकर ही आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े, लेकिन जब तक वे बिंदू और बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब हुए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रेजिलाल को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया से एक पड़ोसी ने कहा, तीन दिन पहले, रात में उसके पति ने उसे पीटा था, उसकी रोने की आवाज सुनकर, हम पड़ोसियों ने मिलकर मामला सुलझाया था।
आईएएनएस
Created On :   6 Sept 2021 3:30 PM IST